The Aam Aadmi Party has issued a guarantee card for the Delhi Assembly elections .. While issuing the guarantee card, CM Arvind Kejriwal said that 10 guarantees are being given to the people of Delhi on my behalf. With this guarantee card, we are giving guarantee of many schemes for 5 years. They are telling the public that these schemes will remain in force for the next 5 years.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने गारंटी कार्ड जारी किया है.. गारंटी कार्ड जारी करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी तरफ से दिल्ली की जनता को 10 गारंटी दी जा रही है. इस गारंटी कार्ड से हम कई योजनाओं की 5 साल तक गारंटी दे रहे हैं. जनता को बता रहे हैं कि ये योजनाएं अगले 5 साल लागू रहेंगी.
#DelhiElection2020 #ArvindKejriwal #oneindiahindi